
बृजमनगंज में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी की घटना का एसपी ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बीते 11 जुलाई को एक ज्वेलरी की दुकान में हुई भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 अंतर्जनपदीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने एवं चांदी के जेवर सहित वाहन भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अपराधी सिद्धार्थनगर जनपद के बताए जा रहे हैं जिनके खिलाफ पहले से लगभग 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस पकड़े गए अपराधियों से अन्य चोरी की घटनाओं के मामले में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज निवासी अजय अपनी दुकान बंद कर परिवार के साथ घर चले गए। जिसके बाद चोरों ने छत की कुंडी तोड़कर दुकान में घुसे और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं एसपी ने इस घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सर्विलांस एवं पुलिस टीम को लगाया था। पुलिस ने सीसीटीवी एवं सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि इस चोरी की घटना में शामिल आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने वाले हैं इसी सूचना के आधार पर लेदवा चौराहे के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो सभी ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की जिसके बाद उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी गए ज्वेलरी बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कपड़े की थैली का काम करते थे और इसी दौरान वह घरों व दुकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश